Surprise Me!

Chandan Mishra Murder Case : Bihar STF का बड़ा Action, West Bengal से 5 Shooter Arrested | Breaking

2025-07-19 18 Dailymotion

Chandan Mishra Hatyakand: Bihar STF का बड़ा Action, West Bengal से 5 Shooter Arrested | Breaking
हत्याकांड के 5 आरोपी बंगाल से गिरफ्तार, पूछताछ में खुलेंगे बिहार के आपराधिक दुनिया के कई बड़े राज़!
पटना के कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में बिहार पुलिस और STF को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिहार STF की स्पेशल टीम ने एक सीक्रेट ऑपरेशन में हत्याकांड में शामिल 5 आरोपियों को पश्चिम बंगाल से धर दबोचा है। आपको याद दिला दें कि पटना के प्रतिष्ठित पारस हॉस्पिटल (Paras Hospital) के ICU में घुसकर चंदन मिश्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पूरे बिहार में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए थे।
इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस के बाद से ही पुलिस और STF पर आरोपियों को पकड़ने का भारी दबाव था। तकनीकी इनपुट और CCTV फुटेज के आधार पर बिहार STF की टीम ने पश्चिम बंगाल में छापेमारी कर इन पाँचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल इन सभी से कड़ी पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के पीछे की असल वजह, मास्टरमाइंड और इस साजिश में शामिल अन्य लोगों के बारे में पता लगाया जा सके।
About the Story:
A major breakthrough in the Murder case of notorious Patna gangster Chandan Mishra. Bihar's Special Task Force (STF) arrested 5 suspects from West Bengal. Mishra was shot dead inside the ICU of Paras Hospital in Patna, leading to a massive manhunt. This video covers the details of the arrest, the ongoing investigation, and what to expect next in this high-profile crime story from Bihar.

#ChandanMishra #BiharNews #BreakingNews #BiharSTF

~ED.276~HT.408~GR.122~